26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति समिति की बैठक में कहा गया अफवाहों पर ध्यान नहीं दें

प्रखंड के ओडगा ओपी परिसर में होली पर्व एवं रमजान महीने को लेकर शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी कुंदन कुमार राव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई.

फोटो: 12 एसआईएम:एच- शांति समिति की बैठक के बाद होली में रंगे लोग प्रतिनिधि जलडेगा. प्रखंड के ओडगा ओपी परिसर में होली पर्व एवं रमजान महीने को लेकर शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी कुंदन कुमार राव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में होली पर्व शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का निर्देश दिया गया. शराब से बचने की सलाह दी गयी. सोशल मीडिया पर भ्रामक या भड़काऊ विडियो पोस्ट करने से बचने की सलाह दी गयी. कहा गया कि समस्या होने पर तत्काल थाना को सूचना दें. कानून को किसी भी परिस्थिति में हाथ में नहीं लें. बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा होली पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी ली. पुलिस प्रशासन द्वारा रमजान महीने को देखते हुए जबरन किसी को रंग नहीं लगाने की भी बातें कही. भड़काऊ गीत संगीत नहीं बजाने को कहा गया. बैठक के अंत में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी गयी. मौके पर मुखिया मुकुट समद, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुजान मुंडा, एएसआई प्रमोद कुमार, एएसआई उपेंद्र कुमार राय, कमरूद्दीन खान, इस्लाम मियां, प्रवीण गोयल, प्रसाद महतो, शंकर साहू, मिलु महतो, संजय गोयल, छोटू बडाईक, राजेश कुमार महतो सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें