सिमडेगा. इंटर कला संकाय की परीक्षा में सिमडेगा के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. पूरे राज्य में सिमडेगा जिला दूसरे स्थान पर रहा. सिमडेगा जिले से 4264 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 1696 छात्र व 2568 छात्राएं शामिल हैं. इसमें 2326 विद्यार्थियों प्रथम श्रेणी, 1858 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी व 43 विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी से सफलता हासिल की. एसएस प्लस टू उवि कोलेबिरा की छात्रा दिव्या कुमारी ने 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है. वहीं संत पीयूष इंटर कॉलेज रेंगारीह की छात्रा महरुख परवीन ने 87.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व संत दोमनिक कॉलेज लचरागढ़ की छात्रा अर्पिता समद ने 85.80 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा एसएस प्लस टू उवि कोलेबिरा की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने 85.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा, संत दोमनिक कॉलेज लचरागढ़ के छात्र रोहित सोरेंग ने 83.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां, उर्सुलाइन बालिका इंटर कॉलेज सामटोली की छात्रा दीपिका सोरेंग ने 82.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठा, संत दोमनिक इंटर कॉलेज लचरागढ़ के छात्र रावेल डांग ने 82.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां, एसएस प्लस टू उवि बांसजोर की छात्रा सरिता डांग ने 81.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां, एसएस प्लस टू उवि सिमडेगा के छात्र रूपेंद्र साहू व एसएस प्लस टू उवि कोलेबिरा की छात्रा परी कुमारी ने 81.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां एवं उर्सुलाइन इंटर कॉलेज सामटोली की छात्रा दिप्ती कुल्लू ने 80.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया है.
आइएएस ऑफिसर बनना चाहती है दिव्या
एसएस प्लस टू उवि कोलेबिरा की छात्रा दिव्या कुमारी (आशा झा एवं धनंजय झा की पुत्री) ने जिला टॉपर बनने के बाद कहा कि वह पढ़-लिख कर आइएएस ऑफिसर बनना चाहती हूं. दिव्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के गुरुजनों को दिया है. उसने बताया कि मेहनत व लगन से ही सफलता मिलती है और यह मेहनत वह आगे भी जारी रखेगी.प्रोफेसर बनना चाहती है अर्पिता
संत दोमनिक इंटर काॅलेज की छात्रा अर्पिता समद ( जेम्स समद व सुभाषी समद) की पुत्री ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने के बाद कहा कि आगे की पढ़ाई कर प्रोफेसर बनना चाहती है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है. उसकी सफलता पर प्राचार्य फादर क्लेमेंट लकड़ा, वाइस प्रिंसिपल फादर अल्बिनुस केरकेट्टा, शांति केरकेट्टा, मनोरमा सोरेंग, पंकज लुगून, राजेश कुल्लू, पास्कल टोपनो, अमित केरकेट्टा, जोस्फिन कुल्लू, रश्मि एक्का, प्रीतिवंती सुरीन, संजय पुरान, जुस्पिन डुंगडुंग, कांति टेटे, सुष्मिता बिलुंग, फिलिप बारला, अंजलि डांग आदि ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है