सिमडेगा. जैक इंटर की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है. इंटर वाणिज्य में जिले को राज्य में तीसरा व विज्ञान संकाय में 15वां स्थान मिला है. विज्ञान की परीक्षा में सेंट मेरिज इंटर कॉलेज सामटोली की छात्रा सुहाना शफीक ने 91.60 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है. वहीं उर्सुलाइन बालिका इंटर कॉलेज सामटोली की छात्रा स्नेहा परवीन ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व रुद्ररानी कुमारी सिंह ने 85.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. वाणिज्य संकाय में उर्सुलाइन बालिका इंटर कॉलेज सामटोली की छात्रा प्रिंसी कुजूर ने 88.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. वहीं उर्सुलाइन बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा अलिशा एहतेशाम ने 87.40 अंक प्राप्त कर दूसरा व सेंट मेरिज इंटर कॉलेज सामटोजी छात्र मो शाद अख्तर ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
डॉक्टर बनना चाहती है सुहाना शफीक
विज्ञान संकाय की जिला टॉपर शहर के ईदगाह मुहल्ला निवासी मो शफीक खान की पुत्री सुहाना शफीक ने कहा कि वह पढ़ लिख कर डॉक्टर बनना चाहती है. कहा कि वह डॉक्टर बन कर लोगों की सेवा करना चाहती है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है.
मार्केटिंग क्षेत्र में जाना चाहती है प्रिंसी कुजूर
वाणिज्य संकाय की जिला टॉपर शहर के सामटोली निवासी लिबेन प्रदीप कुजूर की पुत्री प्रिंसी कुजूर ने कहा कि पढ़-लिख कर मार्केटिंग के क्षेत्र में जाना चाहती है. उन्होंने कहा कि हमारी इस सफलता का श्रेय माता-पिता समेत स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया है.
विज्ञान संकाय के टॉप टेन विद्यार्थीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

