सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने एक विवाद का शांतिपूर्ण समाधान कराते हुए दो करोड़ रुपये के मामले को आपसी समझौते के आधार पर विवाद समाप्त करा दिया. मामला अजय कुमार अग्रवाल द्वारा मोहम्मद तासीन और अनीश शाद के खिलाफ दर्ज करायी गयी थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि दोनों ने उनसे लिए दो करोड़ रुपये वापस नहीं किये. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी जमानत के लिए पीडीजे की अदालत में पेश हुए. सुनवाई के दौरान अदालत ने विवाद को सुलझाने के लिए इसे मध्यस्थता प्रक्रिया के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार को भेजने का निर्देश दिया. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने मामले को प्राथमिकता देते हुए तुरंत मध्यस्थता की प्रक्रिया शुरू करायी. इस दौरान मध्यस्थ अधिवक्ता संजय कुमार महतो को प्रकरण सौंपा गया. उनके प्रयास से पक्षकार आपसी सहमति पर पहुंचे. समझौते के अनुसार आरोपियों ने तीन किस्तों में कुल दो करोड़ रुपये अजय कुमार अग्रवाल को लौटाने पर सहमति जतायी. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने कहा कि मध्यस्थता प्रक्रिया ने न केवल लंबी कानूनी लड़ाई से राहत दिलायी, बल्कि दोनों पक्षों के बीच रिश्तों में सौहार्द भी बनाये रखा.
भाजपा नेता को पितृशोक
कोलेबिरा. भाजपा कोलेबिरा मंडल महामंत्री रोहित साहू के पिता बउधर साहू का निधन हो गया. वह रिम्स रांची में इलाजरत थे. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. शुक्रवार को उनके पैतृक गांव बरसलोया में अंतिम संस्कार कर दिया गया. मौके पर पूर्व भाजपा प्रत्याशी सुजान मुंडा, कोलेबिरा मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष चैतन्य कुमार सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

