27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हस्त शिल्प सह डिजनीलैंड मेला शुरू

हस्त शिल्प सह डिजनीलैंड मेला शुरू

सिमडेगा. शहर के गांधी मैदान में हस्त शिल्प सह डिजनीलैंड मेला शुरू हुआ. उदघाटन सिमडेगा थाना प्रभारी विनोद पासवान, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह व चंदन सिंह ने संयुक्त रूप से किया. बताया गया कि शिल्प व्यापार मेले में लगभग 20 राज्यों शिल्पकारों द्वारा 60 से 70 स्टॉल लगाये गये हैं. इसके अलावा बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खिलौने, महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रसाधन, आदिवासी हेयर तेल आदि सामान भी उपलब्ध हैं. बाजार सुबह 11 बजे से रात्रि नौ बजे तक खुला रहेगा.

मजदूरों ने समस्याओं से कराया अवगत

सिमडेगा. कचहरी परिसर में मजदूरों की बैठक हुई. इसमें झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे. श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित मजदूरों की समस्याएं सुनीं. मजदूरों ने बताया कि ऑटो व ई-रिक्शा चालकों की मनमानी बढ़ गयी है. भाड़ा में बढ़ोतरी के साथ-साथ बिना सेफ्टी के ही गाड़ी चलाने का काम चालक कर रहे हैं. श्री सिंह ने कहा की आये दिन शहर में दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. बिना लाइसेंस व बिना कागजात के लोग ऑटो चला रहे हैं. कहा कि परिवहन विभाग इस मामले में पूरा असंवेदनशील नजर आ रहा है. उन्होंने इस मामले में जिले के नये एसपी व डीसी के समक्ष अपनी बातों को रखने की बात कही. मौके पर एमलेन टोपनो, प्रतिमा टोप्पो, आशा देवी, ललिता कुमारी, पद्मनी देवी, करमी देवी, सीता देवी, बासमती देवी, बालमती देवी, असीम लकड़ा, अनिल महतो, फ्लोरेंस खेस, राजेश लकड़ा, शिवा साहू, कलेश्वर बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel