सिमडेगा. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 स्थित साहू मोहल्ला में भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत एक बैठक आयोजित की. भाजपा नगर कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना साहू के तत्वावधान में आयोजित बैठक स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. बैठक में मुहल्ले की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. विशेष रूप से वार्ड संख्या 12 में निर्मित सामुदायिक भवन की घेराबंदी का मुद्दा प्रमुख रहा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घेराबंदी आवश्यक है. इस संदर्भ में भाजपा कार्यकर्ता नगर परिषद व उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे. भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अन्य स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए ठोस पहल करने का संकल्प लिया. बैठक में साहू मुहल्ला के अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे. बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक, जिला के महामंत्री दीपक पुरी, अनूप प्रसाद, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष राकेश रविकांत, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष शंभु भगत, नगर अध्यक्ष दिलीप साहू, नगर महामंत्री संतू गुप्ता, उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद और पूर्व प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा, वार्ड नंबर 12 के निवासी राजू प्रसाद, अमर प्रसाद, शंभू साहू, संतोष केसरी, अरुण प्रसाद, नागेश्वर शाह, नागेश्वर प्रसाद, उदय प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी