बानो. कार्तिक पूर्णिमा पर कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ देव नदी तट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. मौके पर प्रातःकालीन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नदी में डुबकी लगायी और गंगा आरती में शामिल हुए. पुरोहित प्रदीप पंडा, प्रमोद पंडा, पवन शर्मा ने गंगा आरती संपन्न करायी. आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. समिति ने नदी तट पर प्रकाश की व्यवस्था व महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम आदि का निर्माण किया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय साहू, अमित साहू, प्रमोद साहू, रतन अग्रवाल, प्रमोद शाह, सूरज शाह, मनमोहन पंडा, नाथन पंडा, गौतम जैन, प्रभात सेठिया, रिकी अग्रवाल, विनय अग्रवाल, केशव सिंह, संदीप साहू, अविनाश साहू आदि ने अहम भूमिका निभायी.
जलडेगा में रास मेला आज, तैयारी पूरी
जलडेगा. जलडेगा स्थित हाई स्कूल मैदान में श्री राधा-कृष्ण रास मेला समिति के तत्वावधान में रास मेला का आयोजन छह नवंबर को रात आठ बजे से किया गया है. समिति ने रास मेला की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कार्यक्रम की शुरुआत राधा-कृष्ण की पूजा अर्चना से की जायेगी. इसके बाद रात आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में बिस्मिल्लाह खां पुरस्कार से सम्मानित लोक गायक जगदीश बड़ाइक, रूपेश बड़ाइक, इग्नेश तिर्की, क्यूम अब्बास, गायिका सुहाना देवी, सोनी कुमारी, उर्मिला महतो आदि कलाकार भाग लेंगे. डांसर के रूप में सारिका, संध्या एवं ग्रुप द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. मेले में बंगाल से आये छऊ नृत्य आकर्षण का केंद्र होगा. स्थानीय नृत्य मंडलियों द्वारा भी झुमर, पैकी, जदुरा, राटा आदि नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

