सिमडेगा. सिमडेगा जिला की नवपदस्थापित उपायुक्त कंचन सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने उन्हें कार्यभार सौंपा. मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, परियोजना निदेशक आइटीडीए सरोज तिर्की, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, एलआरडीसी अरुणा कुमारी समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. उपस्थित सभी अधिकारियों ने उपायुक्त कंचन सिंह को पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामना दते हुए पूरा सहयोग करने को कहा. उपायुक्त श्रीमती सिंह ने कहा कि वह जिले के सर्वांगीण विकास, प्रशासनिक पारदर्शिता व जनहित में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को प्राथमिकता देंगी. कहा कि टीम भावना के साथ कार्य करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनका उद्देश्य रहेगा.
उपायुक्त ने विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद समाहरणालय परिसर स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने कार्यालयों की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव व कर्मचारियों की उपस्थिति की स्थिति का अवलोकन किया. उपायुक्त ने सभी कर्मियों को समय पर कार्यालय आने, कार्यालय में अनुशासन बनाये रखने तथा परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को कार्य प्रणाली में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व व नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने की दृढ़ता पर बल दिया. उपायुक्त श्रीमती सिंह ने समाहरणालय में कार्य कराने आये ग्रामीणों से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं व कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है