सिमडेगा. सिमडेगा पुलिस ने साइबर ठगी करने का प्रयास कर रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी देवघर से सिमडेगा में आकर भट्ठी टोली निवासी जैद आलम के यहां ठहरे थे. पकड़े गये लोगों में दो सगे भाई व एक अन्य युवक शामिल हैं. तीनों साइबर ठग भट्ठी टोली में रह कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. तीनों साइबर ठगों द्वारा लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ओटीपी की मांग की जा रही थी. ओटीपी मिलने के बाद ठगी करते थे. इधर, पुलिस सेल के प्रतिबिंब एप में कई दिनों से एक संदिग्ध नंबर फोटो के साथ फ्लश हो रहा था. इसके बाद 8972189475 नंबर की जांच पड़ताल की गयी, जिसमें साइबर ठगी का मामला उजागर हुआ. इसके बाद छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने साइबर ठग रतन दास, बास्की दास (दोनों भाई) व जितेंद्र दास तीनों देवघर निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों के पास से रेडमी कंपनी के दो मोबाइल, दो, रियलमी कंपनी के दो मोबाइल, वीवो कंपनी का एक मोबाइल, मोटरोला कंपनी का एक मोबाइल और तीन एयरटेल कंपनी का और एक वोडाफोन कंपनी का सिम कार्ड बरामद किया गया है.छापामारी दल में पुनि भिखारी राम, पुअनि मनीष कुमार, दीपेश कुमार, रमेश कुमार झा, पंकज परमानिक, विनय कुमार शामिल थे.
देवघर में हो चुके थे चिह्नित
मुख्यालय डीएसपी रणवीर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी देवघर में ठगी का काम करते थे. किंतु देवघर में ये लोग चिह्नित हो गये थे. इसके बाद ये लोग सिमडेगा को सुरक्षित इलाका मान कर यहां पर ठगी की घटना को अंजाम देने की नियत से ठहरे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है