फोटो: 27 एसआईएम: 21- सांसद को मांग पत्र सौंपते समाज के लोग प्रतिनिधि बानो. अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा से खूंटी में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में रौतिया जाति के जमीन को सीएनटी एक्ट की सूची में शामिल करने की मांग की गयी. समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने सांसद से मिलकर समाज की स्थिति के बारे जानकारी दी. रौतिया जाति का जमीन सीएनटी एक्ट में शामिल नहीं होने से जाति की जमीन को लोग लूटने में लगे हैं. इस पर तत्काल रोक लगे. सरकार से रौतिया जाति को मिलने वाली चार सुविधा शिक्षा, स्वास्थ्य, कानुनी, कल्याण से मिलने से मिलने वाली सुविधा को तत्काल लागू करायी जाये. समाज के लोगों ने सांसद से रौतिया जाति को अनुसूचित जनजाति की सुची में शामिल करने की मांग की. रौतिया समाज के प्रदेश अध्रक्ष रोहित सिंह ने खुंटी सांसद को पालकोट, जलडेगा, कोलेबिरा, बोलबा प्रखंड में होने वाले वार्षिक सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, रामलखन सिंह, प्रदेश सचिव सालिक ग्राम सिंह, विश्वनाथ सिंह, कलेश्वर सिंह, किशुन सिंह, देवपाल साय, श्याम सुंदर, कर्मपाल सिंह, पुश्तोतम सिंह, जयकुमार सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

