सिमडेगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग मैच का फाइनल मैच मंगलवार को बारूद क्रिकेट क्लब बनाम स्क्वायड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. मैच में बारूद क्रिकेट क्लब ने नौ विकेट से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्क्वायड क्रिकेट क्लब ने 24.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 50 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी बारूद क्रिकेट क्लब की टीम ने 5.4 ओवर में ही नौ विकेट शेष रहते लक्ष्य प्राप्त कर लिया. फैजान खान को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार और सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के पदधारियों ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.
ग्रामसभा में योजनाओं का चयन
बोलबा. प्रखंड के पीडियापोंछ पंचायत भवन में विशेष ग्रामसभा की गयी. इसमे वर्ष 2026-2027 के लिए योजनाओं का चयन किया गया. मौके पर पीसीसी, नाला, छोटी पुलिया आदि से संबंधित ग्रामीणों ने आवेदन जमा किये. मुखिया शांति देवी ने कहा कि सरकार विकास के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही हैं. ग्रामीण गांव टोले के विकास के लिए योजना का चयन करें. मौके पर पर्यवेक्षक बीपीओ कपिल देव नाग ने भी सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर पंचायत सचिव दीपक साहू, वार्ड मेंबर व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

