8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपक पुरी बने भाजपा जिलाध्यक्ष

दीपक पुरी के नेतृत्व में सिमडेगा में भाजपा और सशक्त होगी : किसलय

सिमडेगा. भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक प्रक्रिया के तहत दीपक पुरी को सर्वसम्मति से भाजपा का जिलाध्यक्ष चुना गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. कार्यक्रम में नये जिलाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान चुनाव प्रभारी किसलय तिवारी तथा चुनाव पर्यवेक्षक दिनेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे. दोनों नेताओं ने चुनाव प्रक्रिया को लोकतांत्रिक व संगठनात्मक मर्यादाओं के अनुरूप संपन्न कराया. चुनाव प्रभारी किसलय तिवारी ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने में जिलाध्यक्ष की भूमिका अहम होती है. दीपक पुरी के नेतृत्व में सिमडेगा में भाजपा व अधिक सशक्त होगी. चुनाव पर्यवेक्षक दिनेश कुमार ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने विश्वास जताया कि दीपक पुरी सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. युवा जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि दीपक पुरी जैसे कर्मठ व सरल स्वभाव वाले कार्यकर्ता के नेतृत्व में संगठन और भी मजबूत होगा. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दीपक पुरी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, चुनाव प्रभारी एवं पर्यवेक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि संगठन ने जो काम उन्हें सौंपा है, उस पर वह खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आपसी एकता बनाये रखते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें और आगामी चुनावों की तैयारी में जुट जायें. कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने दीपक पुरी के समर्थन में नारे लगाये और मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की. अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक व संचालन महामंत्री मुकेश श्रीवास्तव ने किया. मौके पर जिले के सभी भाजपा पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel