23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जंतर-मंतर पर आयोजित धरना में शामिल होने का निर्णय

झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक

सिमडेगा. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक अध्यक्ष मनोज कुमार भगत की अध्यक्षता में राजकीय मवि ठाकुरटोली सिमडेगा में हुई. बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में शिक्षकों के टेट की अनिवार्यता संबंधी लिये गये निर्णय पर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए 24 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर में आयोजित धरना-प्रदर्शन में सिमडेगा जिले से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया. बैठक में विद्यालयों में सरकारी शिक्षकों की कमी पर चिंता व्यक्त की गयी. कहा गया कि जिले के विभिन्न सरकारी स्कूल सहायक अध्यापकों के भरोसे चल रहा है. उक्त सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलने का निर्णय लिया गया. शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्यों तथा ऑनलाइन कार्यों से मानसिक रूप में दबाव पर हैं और बीमार हो जा रहे हैं. जिले में वैसे सरकारी स्कूलों में जहां अस्वस्थ, बीमार प्रधानाध्यापक हैं उन सभी प्रधानाध्यापकों का प्रभार बदलते हुए दूसरे सहायक शिक्षकों को विद्यालय का प्रभार आदेश जारी करने की मांग करने का निर्णय लिया गया. शिक्षक विहीन सरकारी स्कूलों में शिक्षक प्रतिनियोजित करने की मांग की गयी. संघ के कार्यों से प्रभावित होकर झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ से त्याग पत्र देते हुए सलीम तिर्की ने झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्यता ग्रहण की. सलीम तिर्की को संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार भगत ने माला पहना कर स्वागत किया. राज्य प्रतिनिधि अपने डांग के पुत्र का निधन व सिमडेगा के सीआरपी के निधन पर दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. बैठक में उपाध्यक्ष तपेश्वर भगत, संयुक्त सचिव दिलीप प्रसाद, संगठन मंत्री प्रेमन बागे, सलाहकार केवल प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष बानो परमानंद ओहदार, प्रखंड सचिव बानो बसंत कोंगाड़ी, प्रखंड सचिव जलडेगा रॉबर्ट समद, प्रखंड अध्यक्ष जलडेगा सुनील कंडुलना, प्रखंड अध्यक्ष पाकरडार ललित कुमार, अमरेंद्र सिंह, सुजीत एक्का, शुगर बागे, ममता कुमारी, जकरियस सुरीन, नीलिमा प्रभा टेटे, विजय समद, जेवियर तिग्गा, आमलोन टोप्पो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel