16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैन्य विजय दिवस पर होगा विशेष सम्मान समारोह, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री होंगे शामिल

80 वर्ष से अधिक उम्र के वीर सैनिकों व वीर नारियों को किया जायेगा सम्मानित

सिमडेगा. वेटरंस ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड जिला की ओर से सैन्य विजय दिवस (16 दिसंबर) पर विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दिन 80 वर्ष से अधिक आयु के वीर सैनिकों व वीर नारियों को सम्मान पत्र प्रदान करेंगे. जिलाध्यक्ष विष्णु महतो ने कहा कि देश की रक्षा, मातृभूमि की अखंडता व सुरक्षा के लिए सैनिकों द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस, वीरता और कर्त्तव्य निष्ठा सदैव देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं. विशेष रूप से भारत-पाक युद्ध 1965 व 1971 में सेवाएं दे चुके सैन्य वीरों के योगदान को राष्ट्र आज भी गर्व के साथ याद करता है. श्री महतो ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वेटरंस द्वारा समाज, राष्ट्र और वेटरंस परिवार के हित में निरंतर किये जा रहे कार्यों की सराहना सम्मान पत्र में उल्लेख किया गया है. यह योगदान अमूल्य है और राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा. जिलाध्यक्ष ने बताया कि आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं. आठ दिसंबर को एक और महत्वपूर्ण बैठक होगी. उन्होंने कहा कि समारोह में स्थानीय समाजसेवी, बुद्धिजीवी समेत कई गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जायेगा. मौके पर शांति बाला केरकेट्टा, असेर केरकेट्टा, अब्राहम टेटे, बी. इंदवार, राजीव कुमार साहू, नरेश साहू, निर्मला तिग्गा, एलिजाबेथ केरकेट्टा, गुलाब किंडो, कृति मिंज, रोजलीना बा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel