सिमडेगा. सदर अस्पताल में नाइट ड्यूटी कर रहे डॉक्टर विनय किंडो के साथ मरीज के परिजन ने मारपीट की. आरोप है कि डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की कर उनके कपड़े फाड़ दिये. उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने भी डॉ के साथ मारपीट कर रहे मरीज के परिजन की भी धुनाई की. पीड़ित डॉक्टर विनय किंडो ने बताया कि बीती रात लगभग 10 बजे बेहोशी की हालत में एक मरीज को लेकर कुछ लोगों के साथ बंगरू निवासी प्रभात केरकेट्टा सदर अस्पताल आये थे. उस वक्त डॉक्टर विनय किंडो अस्पताल के वार्ड में एक अन्य इमरजेंसी मरीज का इलाज कर रहे थे. इस दौरान इधर आपातकालीन चिकित्सक रूम में डॉक्टर को नहीं पाकर मरीज के परिजन प्रभात केरकेट्टा हंगामा करना शुरू कर दिया. हल्ला सुन कर जब डॉक्टर वार्ड से अपने चेंबर में पहुंचे, तो मरीज के परिजन प्रभात डॉक्टर के साथ मारपीट करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिये. अचानक हुए इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. इस बीच स्वास्थ्यकर्मियों ने भी प्रभात केरकेट्टा की जम कर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. प्रभात केरकेट्टा समेत एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. पीड़ित डॉक्टर विनय किंडो ने सदर थाना में आवेदन सौंप कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

