सिमडेगा. जिले के नगर भवन में वेटरंस ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड सिमडेगा के तत्वावधान में सेना विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में आयोजित हुआ. समारोह में युद्ध में भाग लेने वाले वीर योद्धाओं, वीर नारियों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कंचन सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा, पूर्व एमएलसी प्रेमदास मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के सामूहिक गायन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गयी. हिल व्यू विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया. समारोह के दौरान 1971 युद्ध में शहीद हुए जवानों की स्मृति में एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर उपायुक्त ने सैनिकों के अदम्य साहस, त्याग व बलिदान को नमन करते हुए कहा कि सीमाओं पर तैनात जवानों की बदौलत देश में शांति व विकास संभव हो पाता है. उन्होंने कहा कि सैनिकों के बलिदान के कारण ही आम नागरिक सुरक्षित जीवन जी पाते हैं. उपायुक्त ने सिमडेगा की धरती को वीरों की भूमि बताते हुए यहां के सैनिकों व वीर नारियों के योगदान की सराहना की. उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता जताते हुए कैंटीन सुविधा बहाल करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में जिले के कुल 90 पूर्व सैनिकों व 60 वीर नारियों को सम्मानित किया गया. समारोह में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, शहीद परिवारों के सदस्य एवं आम नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन वेटरंस ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष विष्णु साहू ने किया. अंत में देशभक्ति नारों के साथ समारोह का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

