फोटो फाइल: 28 एसआइएम:11-कार्यक्रम में उपस्थित लोग बानो . भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर बानो प्रखंड के डाकबंगला परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करते हुए संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड सांसद प्रतिनिधि अजीत कंडुलना ने कहा कि 28 दिसंबर 1885 को स्थापित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश की आज़ादी से लेकर राष्ट्र निर्माण तक ऐतिहासिक भूमिका निभायी है. महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल सहित अनेक महान नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस ने देश को एक नयी दिशा दी. आज भी उनकी विचारधारा हमें सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रेरित करती है. प्रखंड उपाध्यक्ष रफिक अंसारी ने कहा कि आज देश गरीबी, बेरोजगारी और असमानता जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है. जिनसे निपटने के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जनता के साथ खड़ी है.इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने संकल्प लिया कि वह देश की एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करते रहेंगे.इस मौके पर हर्षित सांगा,अभिषेक, सोमा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

