सिमडेगा. वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड की शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा आयोजित प्रांतीय हिंदी आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन समारोह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सलडेगा में संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि प्रांत शिक्षा प्रमुख सुभाषचंद्र दुबे जी थे. मौके पर श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड के प्रशिक्षण टोली सदस्य गुंजन राकेश जी, सलडेगा संकुल प्रमुख संतोष दास जी, जिला निरीक्षक हीरालाल महतो जी, विद्यालय के सहसचिव रामकृष्ण महतो जी एवं प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक जी समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे. तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में राज्य के 30 विद्यालयों से 53 हिंदी आचार्य-आचार्या शामिल हुए. प्रांत शिक्षा प्रमुख श्री दुबे ने हिंदी भाषा के महत्व, प्रभावी शिक्षण पद्धतियों तथा संगठन की पंच प्रण और त्रिवर्षीय योजना के सप्त बिंदुओं पर जानकारी दी. प्रशिक्षण सत्रों में प्रशिक्षक गुंजन राकेश जी ने हिंदी शिक्षण की नयी तकनीकों व रोचक विधियों पर मार्गदर्शन दिया. विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर, लचरागढ़ के प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू जी ने हिंदी व्याकरण, भाषा की विशेषताओं तथा चिह्नों के प्रयोग पर उपयोगी जानकारी दी. समापन पर विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य पेश कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रशिक्षण में भाग लेने वाले आचार्य-आचार्याओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए आयोजन के लिए श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड और प्रशिक्षकों के प्रति आभार जताया. संचालन जिला निरीक्षक हीरालाल महतो व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य जितेंद्र पाठक ने प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

