16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों से संवाद कर पेयजल संकट दूर करने का दिया आश्वासन

उपायुक्त कंचन सिंह ने बिरहोर बस्ती का किया भ्रमण

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने सिमडेगा प्रखंड की कुल्लूकेरा पंचायत अंतर्गत दियापत्थल बिरहोर बस्ती का भ्रमण कर वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक सुधार के निर्देश देने की बात कही. ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि गांव में पेयजल की गंभीर समस्या है. पानी लाने के लिए उन्हें प्रतिदिन लगभग दो किमी पैदल चलना पड़ता है, जिसमें आधे घंटे से अधिक समय लग जाता है. गांव में स्थापित जलमीनारों की स्थिति भी चिंताजनक है. एक जलमीनार पूरी तरह खराब है, जबकि दूसरी से बहुत कम मात्रा में पानी उपलब्ध मिल रहा है. इस पर उपायुक्त ने गंभीरता दिखाते हुए पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण भी किया. उन्होंने बिरहोर जनजाति के लोगों के घरों में जाकर उनके रहन-सहन, जीवनशैली और दैनिक आवश्यकताओं का बारीकी से अवलोकन किया. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आवास योजना से वंचित योग्य लाभुकों को आवास उपलब्ध कराने की बात कही तथा राशन व पेंशन योजनाओं की भी समीक्षा की. उपायुक्त करीब एक किमी पैदल चल कर गांव पहुंचीं. ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए बताया कि आज तक इस गांव में कोई उपायुक्त नहीं पहुंचे थे. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में बिजली की स्थायी व्यवस्था नहीं है. सोलर लाइट के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था की गयी है, जिनमें से कई लाइटें खराब हैं. इस पर उपायुक्त ने सोलर लाइटों की मरम्मत व सुचारू संचालन के निर्देश देने की बात कही. बच्चों से मुलाकात कर उपायुक्त ने उन्हें नियमित रूप से स्कूल जाने और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बच्चे अपने गांव और जिले का नाम रोशन कर सकते हैं. इसके बाद उन्होंने दियापत्थल स्वास्थ्य केंद्र एवं आरोग्य आयुष्मान मंदिर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसके बाद उपायुक्त ने गुझरिया गांव का भ्रमण किया. उन्होंने परंपरागत बुनकरों से मुलाकात की. बुनकरों ने बताया कि वे पारंपरिक तरीकों से धागे बुन कर कपड़े तैयार करते हैं और स्थानीय बाजारों में उसकी बिक्री करते हैं. इस अवसर पर नजारत उप समाहर्ता सह सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खालखो, प्रखंड विकास पदाधिकारी केरसई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel