16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कचरा कलेक्शन सेंटर को लेकर बवाल, ग्रामीणों ने रोका निर्माण कार्य

घनी आबादी में डंपिंग करने का विरोध, विधायक व उपायुक्त से हस्तक्षेप करने की मांग

सिमडेगा. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 के गुलजार गली बाजार टोली रोड में कचरा कलेक्शन सेंटर को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा. घनी आबादी वाले इलाके में कचरा कलेक्शन सेंटर बनाये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने नगर परिषद द्वारा हो रही बाउंड्री वॉल की खुदाई कार्य को रोक दिया. इस दौरान ग्रामीणों व नगर परिषद के अधिकारियों के बीच नोकझोंक हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की शिकायत विधायक भूषण बाड़ा व उपायुक्त कंचन सिंह से करते हुए तत्काल कचरा कलेक्शन सेंटर को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है. बदबू व गंदगी से ग्रामीण परेशान : गुलजार गली व बाजारटोली के निवासियों ने आरोप लगाया कि पिछले दो साल से ज्यादा समय से कचरा कलेक्शन सेंटर से उठ रही बदबू, बिखरे कचरे और बढ़ती गंदगी ने उनका जीना मुहाल कर दिया है. कई बार अधिकारियों से सेंटर हटाने की मांग की गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती गयी. धान की फसल हुई प्रभावित : ग्रामीणों का कहना है कि यह कलेक्शन सेंटर धीरे-धीरे डंपिंग यार्ड में बदल गया. कचरे का पहाड़ जमा हो गया. मृत मवेशियों को भी यहीं दफनाया जाने लगा. इससे आसपास की खेती पर भी बुरा असर पड़ा है. खेती की उपज पहले 10 मन होती थी, जो अब घट कर दो से तीन मन रह गयी है. प्रशासक ने कहा, नहीं बनेगा डंपिंग यार्ड नप प्रशासक अरविंद कुमार तिर्की ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि यहां सिर्फ मशीन लगेगी और दिनभर आनेवाले कचरे को कंपोस्ट कर अन्यत्र भेज दिया जायेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि स्थल पर गंदगी जमा नहीं होने दी जायेगी. लेकिन ग्रामीणों को इस आश्वासन पर भरोसा नहीं है. उनका कहना है कि पहले भी यही कहा गया था, परंतु कुछ ही दिनों में पूरा इलाका कचरे से भर गया. ग्रामीणों ने कहा, किसी हालत में कचरा हटाना होगा ग्रामीणों ने कहा कि किसी कीमत पर घनी आबादी में कचरा कलेक्शन सेंटर या डंपिंग यार्ड नहीं बनने दिया जायेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. अधिकारियों व ग्रामीणों की नोकझोंक बातचीत के दौरान एक ग्रामीण ने बिना झिझक अपनी व्यथा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सर चलिए कचरा यहां से मत हटाइए. कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन एक रात हमारे साथ यहां रुक कर सोकर देखिए. तब आपको ग्रामीणों की असली पीड़ा समझ में आ जायेगी. चेंबर कर चुका है कचरा हटाने की मांग: पिछले दिनों चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोती लाल अग्रवाल ने भी उक्त स्थल का निरीक्षण कर गहरी नाराजगी जाहिर की थी. श्री अग्रवाल ने घनी आबादी के बीच से कचरा कलेक्शन सेंटर को हटाने की मांग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel