सिमडेगा. जिले में क्रिसमस को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर से लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों व ग्रामीण क्षेत्रों तक क्रिसमस गैदरिंग का माहौल बना हुआ है. बानो प्रखंड के एलिस शैक्षणिक संस्थान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ संस्थान के निदेशक बिमल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर व केक काट कर किया. मौके पर विद्यार्थियों ने प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित चरनी सजायी, जिसमें सोनाली की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम के दौरान सलयानी सुरीन ग्रुप ने नृत्य व संगीत प्रस्तुत किये. निदेशक ने विद्यार्थियों को मिठाई व केक वितरित कर क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि क्रिसमस हमें बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देता है. यह प्रेम व खुशियों का पर्व है. मौके पर उपसचिव दीपिका कुमारी, स्टाफ सोनाली मार्की समेत सलयानी सुरीन, रेशमा समद, सिंड्रेला हेंब्रम, विश्वासी समद, स्मृति भद्रो, वाणी कुमारी आदि उपस्थित थे. इधर, बानो प्रखंड के सोय सेमरटोली स्थित चाचा नेहरू चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय में क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य-गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. बच्चों द्वारा क्रिसमस गीत, नृत्य, स्किट व प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किये गये. विद्यालय के प्राचार्य सह डायरेक्टर प्रमोद साहू ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, भाईचारे व सौहार्द का संदेश देता है. मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक प्रदीप सिंह सहित स्वाति कुमारी, संध्या कुमारी, सुनीता साहू, प्रीति कुमारी, सुमन मड़की, हंसिका कुमारी, अभिभावकगण व विद्यालय परिवार उपस्थित थे. कोलेबिरा. प्रखंड के लचरागढ़ स्थित मोंटफोर्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्राचार्य ब्रदर जेवियर टेटे व विशिष्ट अतिथि उपप्राचार्य कुलदीप कुजूर, सिस्टर स्वर्णा, सिस्टर अपर्णा व सिस्टर सिंधु उपस्थित थे. मौके पर बच्चों ने क्रिसमस गीत, नृत्य व नाट्य प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया. चरनी सजायी गयी और प्रार्थना की गयी. मुख्य अतिथि ब्रदर जेवियर टेटे ने कहा कि क्रिसमस दया, सेवा व परोपकार का पर्व है, जिसे मिल-जुल कर मनाना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन अर्पण तोपनो, महिमा बोबोंगा, अनन्या अग्रवाल, स्वीटी रानी साहू व रोहित बूढ़ ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य कुलदीप कुजूर ने किया. ठेठईटांगर. प्रखंड मैदान में ऑल चर्चेस क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. पादरी निर्मल किंबो, पादरी विभव केरकेट्टा व पादरी सलन द्वारा विधिवत आराधना की गयी. पादरी निर्मल किंबो ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म मानव कल्याण के लिए हुआ. जो प्रेम, शांति व भाईचारे का संदेश देता है. कार्यक्रम के दौरान मांदर नाच, नगाड़ा नाच, भजन, झांकी प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख विपिन पंकज मिंज, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, अंचलाधिकारी कमलेश उरांव आदि उपस्थित थे. कुरडेग. कुरडेग प्रखंड के खालीजोर कैथोलिक चर्च के तत्वावधान में क्रिसमस कार्निवाल महोत्सव का आयोजन किया गया. फादर बिपिन किशोर सोरेंग की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में स्कूली बच्चे सांता क्लॉज की वेशभूषा में शामिल हुए और डीजे की धुन पर नाचते-गाते नगर भ्रमण किया. फादर बिपिन ने सभी को क्रिसमस व आगामी नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं देते हुए प्रेम, आनंद और शांति का संदेश दिया. कोलेबिरा. एसके बागे महाविद्यालय कोलेबिरा में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो अनूप कुमार गुप्ता व मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य रमेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. प्राचार्य प्रो अनूप कुमार गुप्ता ने सभी को क्रिसमस व नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु यीशु के आशीर्वाद की कामना की. मौके पर प्रो संजय प्रसाद, सुषमा बेला लकड़ा, दीपक हेंब्रम, डॉ सुचित कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

