सिमडेगा. सेंट जॉन्स स्कूल फरसाबेड़ा में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में फैसिलिटी मैनेजर प्रवीण तिवारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में रेव्ह फादर जॉर्ज व फादर आलोक उपस्थित थे. अतिथियों ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. फादर ने चरनी का आशीष दिया तथा विद्यार्थियों व विद्यालय परिवार के लिए प्रार्थना की. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत प्रार्थना नृत्य से की गयी. इसके बाद विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये. प्ले स्कूल के नन्हे बच्चों ने भी सुंदर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि प्रवीण तिवारी ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि त्योहारों को सादगी व मर्यादा के साथ कैसे मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्रिसमस केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि एक भावना है. क्रिसमस हमें प्रेम व सौहार्द्र का संदेश देता है. विशिष्ट अतिथि फादर जॉर्ज ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन इतिहास पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही वर्तमान समय में जीवन जीने के वास्तविक अर्थ को समझाया. विद्यालय के प्रबंधक विक्टर केरकेट्टा ने मुख्य अतिथि का आभार जताया. प्रधानाचार्या राज लक्ष्मी वर्मा धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका मिस विजेता, श्री कमल, श्री दशरथ तथा कक्षा नौ के विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

