10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्निवल शोभायात्रा के साथ क्रिसमस गैदरिंग सह मेला शुरू

अलबर्ट एक्का स्टेडियम से निकली शोभायात्रा, मेले में उमड़ी लोगों की भीड़

सिमडेगा. शहर में बुधवार को कार्निवल शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग सह मेला का शुभारंभ हुआ. आयोजन का केंद्र अलबर्ट एक्का स्टेडियम रहा, जहां मसीही समाज के लोगों में उत्साह देखने को मिला. सबसे पहले फादर किशोर लकड़ा ने ईश्वर से प्रार्थना कर आयोजन का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद अलबर्ट एक्का स्टेडियम से कार्निवल शोभायात्रा निकाली गयी. पूर्व निर्धारित समय के अनुसार मसीही समाज के सैकड़ों लोग स्टेडियम में एकत्र हुए. शोभायात्रा में लोग भजन गाते, झूमते हुए कचहरी रोड, झूलन सिंह चौक, अपर बाजार, नीचे बाजार होते हुए पेट्रोल पंप तक पहुंचे. इसके बाद शोभायात्रा पुनः उसी मार्ग से लौटते हुए अलबर्ट एक्का स्टेडियम पहुंची. शोभायात्रा में आयोजन समिति की महिला मंडल एक समान परिधान में नजर आयी, जो अत्यंत आकर्षक लग रहा था. वहीं युवक-युवतियां भी प्रभु यीशु के भजनों पर एक लय में नृत्य करते और गीत गाते दिखायी दिए. कई लोग सांता क्लॉज की टोपी पहने थे, जिससे शोभायात्रा की भव्यता और बढ़ गयी. नीचे बाजार पेट्रोल पंप के समीप टेंट व डेकोरेटर संघ की ओर से शोभायात्रा में शामिल लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. आयोजन समिति के सदस्यों को माला पहना कर सम्मानित किया गया तथा श्रद्धालुओं के बीच शरबत व मिठाई का वितरण किया गया. शोभायात्रा के स्टेडियम पहुंचते रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मंच से एक से बढ़ कर एक मसीही गीत प्रस्तुत किये गये, जिनकी धुन पर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में मौजूद लोग देर तक झूमते-गाते रहे. मेले में दूर-दूर से आये खेल-तमाशा संचालकों ने अपने-अपने स्टॉल लगाये हैं. बिजली झूला, ड्रैगन झूला, नाव झूला, टोरा टोरा झूला समेत कई प्रकार के मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं. मेला परिसर में खाने-पीने के आकर्षक स्टॉल, स्वादिष्ट व्यंजन, घरेलू उपयोग की वस्तुओं की दुकानें लगी हैं, जहां लोगों की भीड़ देखी जा रही है. बहरहाल कुल मिला कर शहर में क्रिसमस गैदरिंग सह मेला का शुभारंभ आस्था, उल्लास व सांस्कृतिक रंगों के साथ हुआ, जो अगले तीन दिनों तक शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel