बानो. प्रखंड हाटिंगहोड़े स्थित स्कूल मैदान में क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य बिरजो कंडुलना व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पादरी एनके सुरीन, पादरी जे मानकी, पादरी पी लुगून, पादरी सुरेश कंडुलना, पादरी जॉन होरो और डीसीवाइएम के डायरेक्टर पादरी अल्फ्रेड अनूप सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विभिन्न मंडलियों द्वारा गीत व नृत्य प्रस्तुत किये गये. क्रिसमस गैदरिंग के दौरान गीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पटनिया मंडली, द्वितीय स्थान सिरजंग मंडली तथा तृतीय स्थान गुल्लू मंडली ने प्राप्त किया. विजेता मंडलियों को सम्मानित किया गया. महिला मंडल की सदस्यों ने क्रिसमस गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों मनमोह लिया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने बच्चों को बाइबिल के माध्यम से शांति के राजकुमार प्रभु यीशु के आगमन की कहानी सुनायी. उन्होंने कहा कि क्रिसमस जीवन में खुशियां व आनंद लाता है. यह पर्व उत्साह व उमंग का प्रतीक है.आयोजन को सफल बनाने में डॉ जुनूल पूर्ति, प्रभु सहाय चेरवा, मनोज हेमरोम, सुषमा हेमरोम, याकूब भुइंया, पादरी अल्फ्रेड अनूप सिंह समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

