बानो. वनवासी कल्याण केंद्र की शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति द्वारा संचालित विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उवि लचरागढ़ में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने माता सरस्वती, भारत माता, महर्षि वेदव्यास की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. विद्यालय के सभी भैया-बहनों ने विद्यालय परिसर में घूम-घूम कर अपने गुरुजनों को गुरु दक्षिणा स्वरूप दक्षिणा भेंट की. पूर्व छात्रों ने भी विद्यालय में आकर लेखनी, रुमाल, मीठा आदि गुरुओं को प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया. विद्यालय समिति के अभिभावक प्रतिनिधि राजकुमार साहू ने सभी आचार्य-आचार्या को कुर्ता पायजामा व साड़ी समर्पित किया. मौके पर रूप-सज्जा कार्यक्रम किया गया. बहनों द्वारा कक्षा दशम से पंजाबी वेशभूषा, कक्षा नवम से असामी वेशभूषा, कक्षा अष्टम से छत्तीसगढ़ी, कक्षा सप्तम से ओड़िशा, कक्षा षष्ठ से झारखंडी वेशभूषा की प्रस्तुति की गयी. भैया की ओर से कक्षा दशम से किसान, कक्षा नवम से महर्षियों का, कक्षा अष्टम से झारखंड के वीर पुरुष, कक्षा सप्तम से ओड़िया वेश-भूषा, कक्षा षष्ठ से संविधान के निर्माता डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की रूप सज्जा की गयी. मौके पर आचार्य प्रमोद पाणिग्रही, सुदर्शन कुमार, सुदर्शन कुमार, जगेश्वर सिंह, गणेश सिंह, अर्जुन महतो, आचार्या लक्ष्मी देवी, विमला देवी, दशरथी देवी, बसंती देवी, सुश्री शकुंतला कुमारी, यमुना कुमारी, निशि कुल्लू, प्रगति सिंह, दीक्षित कुमारी, रश्मि प्रधान, सुनीति कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी