बोलबा. प्रमुख सुनीता केरकेट्टा के पांच वर्षीय पुत्र एडिसन केरकेट्टा को रोशन केरकेट्टा नामक व्यक्ति ने टांगी से मार कर घायल कर दिया. बताया गया कि प्रमुख का पुत्र बूढ़ापहाड़ गांव में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इस दौरान गांव के ही रंजीत केरकेट्टा टांगी लेकर आया और प्रमुख के पुत्र एडिसन केरकेट्टा को मारकर घायल कर दिया. परिजनों ने उसे बोलबा अस्पताल में इलाज के लिए लाये, जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर देवतोश भूटिया, नीतीश कुमार और शुभम माथुर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. थाना प्रभारी देवीदास मुर्मू ने कहा कि आरोपी को पकड़ लिया गया है. कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जायेगा.
तालाब में डूबने से युवती की मौत
जलडेगा. प्रखंड की टिनगिना पंचायत के पियोसोकरा तुरीटोली में तालाब में डूबने से युवती की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मिर्गी बीमारी से ग्रसित पियोसोकरा तुरीटोरी निवासी तेतरू तुरी की 20 वर्षीय पुत्री मीनू कुमारी नहाने के लिए सिलिंगा पंडरीपानी तालाब गयी थी. नहाने के दौरान तालाब में ही उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिससे वह तालाब में डूब गयी. दौरा पड़ने से वह तालाब में छटपटा रही थी. तालाब के किनारे स्थित खेत में धान काट रहे लोगों ने देखा और बचाने के लिए तालाब में उतरे. ग्रामीणों द्वारा उसे तालाब से निकाला गया. किंतु तब तक युवती की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया कल्याण गुड़िया व पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

