सिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में जिले के विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. उपायुक्त ने कहा कि बकरीद का पर्व शांति, भाईचारे व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें. बताया गया कि इस वर्ष बकरीद का त्योहार सात जून को मनाया जायेगा. नमाज के लिए दो स्थान निर्धारित किये गये हैं. जामा मस्जिद में सुबह 6.50 बजे और ईदगाह में 7.30 बजे नमाज अदा की जायेगी. बारिश होने की स्थिति में नमाज अलग-अलग मस्जिदों में अदा की जायेगी. मौके पर उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. यदि कोई व्यक्ति या असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यमों से भ्रामक व उकसाने वाली सूचना प्रसारित करता है, तो संबंधित ग्रुप एडमिन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. आमलोगों से अपील की गयी कि कोई भी भ्रामक संदेश न तो साझा करें और न ही आगे फॉरवर्ड करें. ऐसी किसी भी सूचना की जानकारी तुरंत जिला प्रशासन को दें, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके. पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से जिले के सभी मस्जिदों, ईदगाहों व संवेदनशील स्थानों पर पुलिस नजर रखेगी. पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे और लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी. शांति समिति के सदस्यों ने नमाज के समय राष्ट्रीय उच्च पथ पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का निवेदन किया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जहां-जहां नमाज का आयोजन होगा, वहां साफ-सफाई, पेयजल एवं विद्युत की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. उपायुक्त ने उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिये कि बकरीद पर्व के दौरान अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी पर सख्ती से रोक लगायें. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी देना, खरीद-बिक्री, परिवहन एवं संग्रहण झारखंड राज्य में संज्ञेय अपराध है और इसके उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी को शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने, सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने और जिले में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, परियोजना निदेशक आइटीडीए सरोज तिर्की, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र समेत शांति समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है