सिमडेगा. झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य स्थापना दिवस सह रजत जयंती समारोह बुधवार को बानो, जलडेगा, बांसजोर व कुरडेग प्रखंडों में हर्षोल्लास से मनाया गया. प्रखंडों व पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों ने राज्य की उपलब्धियों पर खुशी जतायी और विकास के संकल्प को दोहराया. बानो. प्रखंड मुख्यालय परिसर में रजत जयंती कार्यक्रम हुआ. इसमें प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी चारू प्रसाद मांझी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने झारखंड की प्रगति पर प्रेरक वक्तव्य दिया. बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी ने कार्य के प्रति समर्पण और विकास की भावना पर जोर देते हुए कहा कि राज्य के निर्माण के 25 वर्ष हमारे लिए उपलब्धियों और आत्ममंथन का अवसर है. इस दौरान प्रखंड की सभी 16 पंचायतों में अबुआ आवास योजना के तहत कुल 68 आवासों का उद्घाटन किया गया. पंचायत प्रतिनिधियों ने लाभुकों को गृह प्रवेश कराया तथा 135 नये लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. जलडेगा. प्रखंड की कोनमेरला, टिनगिना, लोंबोई, ओड़गा, परबा आदि पंचायतों में भी दर्जनों पीएम आवास व अबुआ आवास के लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. कार्यक्रम में बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मुखिया व वार्ड सदस्य उपस्थित रहे. इस प्रकार बांसजोर प्रखंड की उरते, तरगा, कोंबाकेरा और बांसजोर पंचायतों में बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा की अगुवाई में लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. मौके पर जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक मौजूद थे. कुरडेग. प्रखंड सभागार में झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, विधायक प्रतिनिधि दीपक जयसवाल, बीडीओ नैमन कुजूर सहित अनेक जनप्रतिनिधि व लाभुक उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड की सभी पंचायतों में आवास पूर्ण कर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया तथा नये लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में बीस सूत्री अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो, मुखिया उर्मिला कुजूर, आवास कोऑर्डिनेटर रोशन रंजन वर्मा, लखन प्रसाद समेत अन्य अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

