सिमडेगा. ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य से समाजसेवी दीपक लकड़ा ने ठेठईटांगर प्रखंड बरपानी गांव में गरीब, असहाय व अन्य जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर ठेठईटांगर प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज एवं विधायक प्रतिनिधि मो कारू भी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर दीपक लकड़ा ने कहा कि कड़ाके की ठंड में गरीब व असहायों की सहायता करना समाज का सामूहिक दायित्व है. कंबल वितरण से जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने इस सराहनीय कार्य के लिए आभार जताया है.
हाथी ने तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त
बोलबा. प्रखंड के पीड़ियापोछ पंचायत में हाथियों ने तीन घरों को नुकसान पहुंचाया, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे पीड़ियापोछ तलमंगा सरईजोर गांव में एक हाथी ने सर्वप्रथम बुधनी देवी के घर के दरवाजे को तोड़ दिया. इसके बाद हाथी ने सोमारी देवी के घर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. फिर कार्मिला लिंडा के घर को भी नुकसान पहुंचाया. तीनों पीड़ित परिवारों ने बताया कि घरों में सो रहे लोग किसी तरह बच कर भागने में सफल रहे. ग्रामीणों ने अधिकारियों से हाथी को गांव से दूर भगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

