23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बायो एसप्लेंडर हाउस बना विजेता

असप्सन इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड के पंडरीपानी स्थित असप्सन इंग्लिश मीडियम स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी रमेश कुमार झा, फादर इग्नेश व प्रधानाध्यापिका सिस्टर एनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर फादर इग्नेश ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. खेल अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना सिखाता है. आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के माध्यम से भी उज्ज्वल भविष्य बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पंडरीपानी जैसे छोटे गांव में असप्सन विद्यालय बच्चों को बेहतर शिक्षा, व्यावहारिक ज्ञान, खेलकूद व अन्य कलाओं का अवसर देकर उन्हें उनकी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में चार हाउस बनाये गये थे. प्रतियोगिता में बायो एसप्लेंडर हाउस ने 48 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं इको एंजेल हाउस 47 अंक के साथ दूसरा, रलाने ट्रीज हाउस 44 अंक के साथ तीसरा तथा ग्रीन ग्रास हाउस 43 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान मिला. सभी विजेता हाउस को विद्यालय की प्राचार्या ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता के दौरान यूकेजी से कक्षा 10वीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न खेलकूद व प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. गणित प्रतियोगिता में अमन मेहर ने प्रथम, अलिशा डुंगडुंग ने द्वितीय तथा आयुष डुंगडुंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्लो साइकिल रेस में सिपीरियन कुल्लू प्रथम, असीत केरकेट्टा द्वितीय एवं रिचर्ड खलखो तृतीय स्थान पर रहे. म्यूजिकल चेयर रेस में सृष्टि तिर्की प्रथम, रेखा कुमारी द्वितीय एवं अनुप्रिया बा तृतीय स्थान पर रहीं. इसके अलावा गोली-चम्मच रेस, बिस्कुट रेस, बतख रेस, सूई-धागा रेस, स्पाइडर रेस, रिले दौड़ समेत अन्य खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. सभी विजेताओं को विद्यालय की ओर से मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया लक्ष्मी बड़ाइक, पंसस रजनी बागे समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सिस्टर एनी, सिस्टर रोशमा, सिस्टर एलिस समेत विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा. सांस्कृतिक प्रस्तुति ने बांधा समां : कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर भारत में अनेकता में एकता का संदेश दिया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रेशमा कुजूर व भगवती कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन छात्रा प्रज्ञा किड़ो ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel