23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तबलीगी जमात का तीन दिवसीय इज्तेमा शुरू, देशभर से जुटे उलेमा व अनुयायी

तबलीगी जमात का तीन दिवसीय इज्तेमा शुरू, देशभर से जुटे उलेमा व अनुयायी

सिमडेगा. शहर के खैरनटोली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद तबलीगी जमात का तीन दिवसीय इज्तेमा की शुरुआत हुई. इज्तेमा में झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा देश के कई हिस्सों से आये उलमा-ए-कराम और बड़ी संख्या में मुस्लिम अनुयायी शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह धार्मिक वातावरण में सजाया गया है. इज्तेमा के दौरान पांच वक्त की नमाज अदा की जा रही है. साथ ही तकरीरों में अल्लाह और उसके रसूल के बताये रास्ते पर चलने का संदेश दिया जा रहा है. आयोजन स्थल पर लोगों के ठहरने, खाने-पीने और अन्य जरूरी इंतजाम किये गये हैं. भागलपुर से आये प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान मुफ्ती अफजल साहब ने कहा कि मुसलमानों को अपनी जिंदगी अल्लाह और उसके रसूल के बताये मार्ग पर गुजारनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब मुसलमान अपनी जिंदगी को कुरआन और हदीस की रोशनी में ढाल लेते हैं, तो उनकी दुनियावी जिंदगी भी बेहतर होती है और आखिरत में भी कामयाबी हासिल होती है. इज्तेमा के दूसरे दिन विभिन्न जिलों से आये उलेमा-ए-कराम संबोधित करेंगे. मौके पर दीनी तालीम हासिल करने, नमाज, रोजा और अच्छे अखलाक पर अमल करने की नसीहत दी गयी. आयोजकों के अनुसार, तीन दिवसीय यह इज्तेमा रविवार की सुबह 11 बजे अमन, भाईचारे और देश की तरक्की और शांति की दुआओं के साथ समाप्त होगा. इज्तेमा के समापन के अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किये गये हैं. मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है, ताकि यातायात और भीड़ प्रबंधन में किसी प्रकार की असुविधा न हो. इज्तेमा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को एकता, अमन और इंसानियत का संदेश देना है, ताकि समाज में भाईचारा और आपसी मोहब्बत कायम रहे. मौके पर शनिवार को सामूहिक निकाह भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel