13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदलते समय में करियर को लेकर सजग रहें : आशा

संत जेवियर कॉलेज में तीन दिवसीय जेवियर उत्सव का आगाज

सिमडेगा. संत जेवियर कॉलेज में तीन दिवसीय जेवियर उत्सव का शुभारंभ हुआ. इस वर्ष उत्सव का थीम समृद्धि रखा गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा, रचनात्मकता व सांस्कृतिक विविधता को एक विस्तृत मंच प्रदान करना है. कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर की गयी. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नियोजन पदाधिकारी आशा मक्सिमा लकड़ा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी माधुरी टोप्पो उपस्थित रहीं. कॉलेज प्रशासन ने दोनों अतिथियों का स्वागत स्मृति चिह्न व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया. पहले दिन फेस पेंटिंग, ग्रुप डांस, कोलाज मेकिंग, क्विज, भाषण, टी-शर्ट पेंटिंग, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक और स्ट्रीट डांस जैसी विभिन्न रोचक और रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. कार्यक्रमों में छात्रों ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया. कॉलेज परिसर पूरे दिन रंगों, संगीत और जोश से सराबोर रहा. मुख्य अतिथि आशा मक्सिमा लकड़ा ने कहा कि बदलते समय में करियर को लेकर सजग रहना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि लाइफस्टाइल और उत्सव अपनी जगह महत्वपूर्ण हैं. लेकिन भविष्य निर्माण सबसे अहम है. उन्होंने छात्रों को नयी शिक्षा नीति के तहत उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने और प्रथम वर्ष से ही अपने करियर की दिशा तय करने की सलाह दी. लकड़ा ने बताया कि जिले में बेरोजगार युवाओं और करियर से जुड़ी दुविधाओं से जूझ रहे छात्रों के लिए विशेष काउंसलिंग सुविधा उपलब्ध है. छात्र प्रत्यक्ष रूप से कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से विशेषज्ञों को बुलाने का अनुरोध कर सकते हैं. यूपीएससी, एसएससी या निजी क्षेत्र जैसे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जायेगा. उत्सव की थीम समृद्धि पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपने व्यवहार, शिक्षा और सोच में सुधार लाकर स्वयं और समाज दोनों को समृद्ध बना सकता है. विशिष्ट अतिथि माधुरी टोप्पो ने कहा कि संत जेवियर कॉलेज केवल एकेडमिक शिक्षा ही नहीं देता, बल्कि विद्यार्थियों के आध्यात्मिक, सामाजिक और व्यक्तिगत विकास पर भी जोर देता है. उन्होंने कहा कि फादरों ने कठिन परिस्थितियों में भी शिक्षा और सेवा की परंपरा को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. टोप्पो ने कहा कि जीवन में आध्यात्मिक सोच आवश्यक है और कठिन समय में ईश्वर या अदृश्य शक्ति पर विश्वास आगे बढ़ने की राह दिखाता है. मौके पर रेक्टर फादर पीयूष खलखो, प्रिंसिपल फादर डॉ रोशन बा, वाइस प्रिंसिपल समीर , बरसर फादर ब्रूनो टोप्पो, विभिन्न विभागों के प्रोफेसर, स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel