बानो.
बानो बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी अपने आवासीय परिसर में सब्जी व फूलों की खेती कर क्षेत्र के किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बनते जा रहे हैं. सीमित भूखंड में उन्होंने आलू, टमाटर, गाजर, पालक, धनिया, प्याज समेत कई प्रकार की सब्जियों की सफल खेती की है. साथ ही विभिन्न किस्म के फूल भी उगाये हैं, जिससे उनका आवासीय परिसर हरा-भरा और आकर्षक दिखायी देता है. बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी ने बताया कि प्रशासनिक व्यस्तताओं के बावजूद जब भी समय मिलता है, वह खेती-बारी में लग जाते हैं. उनके अनुसार खेती उनके लिए केवल एक शौक नहीं, बल्कि मानसिक सुकून व शारीरिक व्यायाम का भी महत्वपूर्ण माध्यम है. उन्होंने प्रखंड के किसानों से अपील करते हुए कहा कि कम भूमि व सीमित संसाधनों में भी फल और सब्जियों की खेती कर आत्मनिर्भर बना जा सकता है. यहां की मिट्टी अत्यंत उपजाऊ है, बस जरूरत है थोड़ी मेहनत और सही तकनीक की. खेती से न केवल घरेलू जरूरतें पूरी होती हैं, बल्कि अतिरिक्त उत्पादन से आर्थिक लाभ भी अर्जित किये जा सकते हैं. बीडीओ की यह पहल न सिर्फ किसानों बल्कि आम लोगों को भी कृषि के प्रति जागरूक कर रही है और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सकारात्मक संदेश दे रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

