कुरडेग. भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित सुदूरवर्ती गांव उरूमकेला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षणों तथा नि:शुल्क दवाओं का लाभ उठाया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त अजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी कुमारी पैकरा, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान उपस्थित थे. अधिकारियों ने शिविर का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी ली. उपायुक्त ने ग्रामीणों को मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित विभिन्न स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि संतुलित आहार दीर्घकालिक स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सकता है.शिविर के दौरान उपायुक्त ने पीएम जनमन योजना के तहत बने आवास का फीता काट कर लाभुक सुगल कोरवा को गृह प्रवेश कराया. इस अवसर पर ग्रामीणों ने उपायुक्त को विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे. ग्रामीणों ने बड़कीबिउरा पंचायत से उरूमकेला तक सड़क निर्माण की मांग की. उन्होंने बताया कि वन विभाग से फॉरेस्ट क्लीयरेंस न मिलने के कारण यह कार्य वर्षों से लंबित है. उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस विषय पर वन प्रमंडल पदाधिकारी से शीघ्र बैठक कर समाधान निकालेंगे.इसके अतिरिक्त एक आदिम जनजाति महिला ने उपायुक्त को बताया कि पहाड़ पर बसे 11 परिवारों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं है और उन्हें दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है. उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा.शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच के उपरांत नि:शुल्क दवाएं दी गयी. साथ ही कई ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड भी मौके पर बनाए गया. शिविर में प्रखंड कार्यालय कुरडेग द्वारा जनसमस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गये थे. जिनमें राजस्व, आधार सेवा, केसीसी योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मनरेगा आदि शामिल है.इस शिविर में भारतीय रेड क्रॉस के सचिव मोहन सिंह, डॉ सुषमा प्रभा टोप्पो, डॉ हेमंत कुमार, डॉक्टर आरीफ इकबाल, सदस्य शिवचंद्र अग्रवाल, सदस्य प्रेम प्रकाश गिरी, शुभम सिंह, अनिल लकड़ा, रितेश अग्रवाल, मितेश कुमार सिंह, रजीव ठाकुर, दिनेश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है