कोलेबिरा. प्रखंड के लचरागढ़ पंचायत सचिवालय भवन परिसर में बुधवार को आयुष चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर में होमियोपैथिक व आयुर्वेदिक औषधियों से मरीजों का उपचार किया गया. डॉ अरविंद विश्वकर्मा, डॉ मनोज कुमार व डॉ रक्षा कुमारी की टीम ने कुल 170 मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया तथा निःशुल्क दवा का वितरण किया. शिविर में मुख्य रूप से घुटने का दर्द, कमर दर्द, साइटिका, गठिया, गैस, पेट दर्द समेत अन्य रोगों की जांच की गयी. शिविर के सफल संचालन में योग शिक्षक धर्मेंद्र पांडा, कर्मपाल राम, सुषमा देवी, खुशबू कुमारी, सहिया सरोजनी टेटे, उर्मिला देवी, जसिंता, सुरेखा देवी, आशा देवी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
दीपक महतो बने मिशन बदलाव के जिलाध्यक्ष
जलडेगा. मिशन बदलाव संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष भूषण भगत के निर्देश पर मिशन बदलाव के सचिव राज कुमार गोप ने ओड़गा पंसस दीपक कुमार महतो को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया. साथ ही उन्हें जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड समिति व सभी मोर्चों का पुनर्गठन करने का निर्देश दिया. दीपक कुमार महतो को संस्था का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर मिशन बदलाव के सदस्यों, पदधारीयों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है. साथ ही आशा जतायी है कि उनके नेतृत्व में मिशन बदलाव और अधिक सशक्त होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

