27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीड़ित परिवार से मिल मदद करने का दिया आश्वासन

पीड़ित परिवार से मिल मदद करने का दिया आश्वासन

सिमडेगा. सदर प्रखंड के बेलपहाड़ गांव में जेम्स केरकेट्टा का मकान बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी सूचना मिलते कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंच नुकसान का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सरकारी आवास समेत अन्य सरकारी लाभ दिलाने की बात कही. बताया गया कि घर के गिरने पर पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी लेते हुए हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया. मौके पर जेम्स केरकेट्टा को आर्थिक मदद भी की. मौके पर अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील मिंज, पूर्व नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, प्रदेश प्रतिनिधि कौशल किशोर रोहिल्ला, जिला उपाध्यक्ष शिशिर मिंज, सांसद प्रतिनिधि कृष्णा नाग, दिशा सदस्य नोमिता बा, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव वारिस रजा, जिला सचिव विजय बेक, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप नायक, कांग्रेस कार्यकर्ता मो अरमान व जॉनसन बेक उपस्थित थे.

जलडेगा में हटाया गया अतिक्रमण

जलडेगा. डीसी के निर्देश पर जलडेगा पुलिस ने सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान कई दुकानों को हटाया गया. साथ ही अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को दुकानें हटा लेने का निर्देश दिया गया. नहीं हटाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. इस दौरान एसआइ सुशील शाह के अलावा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel