सिमडेगा. सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित अंडर 16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में सोमवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच पाइवोट क्रिकेट क्लब और आरके क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आरके क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए पाइवोट क्रिकेट क्लब ने 15.5 ओवर में 95 रन ही बना पायी. इस तरह आरके क्रिकेट क्लब ने 106 रनों से जीत दर्ज की. दूसरा मैच एएसके क्रिकेट क्लब और केंद्रीय विद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एएसके क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 25 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए केंद्रीय विद्यालय की टीम ने 15.5 ओवर में 61 रन पर सिमट गयी. पहले मैच की शुरुआत जेएससीए के आशीष शास्त्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. वहीं दूसरे मैच की शुरुआत एसडीसीए मेंबर दीपक रिंकू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
पुलिस केंद्र में लगा रक्तदान शिविर
सिमडेगा. झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस केंद्र में जिला पुलिस एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया. एसपी एम अर्शी ने पुलिस कर्मियों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है. एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचाता है. शिविर में पुलिस अधिकारियों व जवानों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भावना का परिचय दिया. ब्लड बैंक टीम ने सभी दाताओं का परीक्षण कर सुरक्षित रक्त संग्रह किया. कार्यक्रम के अंत में सभी सहभागी पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

