प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
प्रतिनिधि, सिमडेगा
तीन दिन पूर्व शहर में दिनदहाड़े आशा गोयल की हत्या को लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राज्य सरकार से इसकी उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है. जारी एक बयान में रक्षा राज्य मंत्री सेठ ने कहा है कि आशा गोयल अपने घर में अकेले रहती थी. दिनदहाड़े उनकी गला रेतकर निर्मम हत्या की गयी थी. घटना के चार दिन बाद भी अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. जो कहीं ना कहीं गंभीर प्रश्न खड़े करता है. रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि सिमडेगा शहर में दिनदहाड़े घर में घुस कर निर्मम हत्या की घटना से आम नागरिक दहशत में है. मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले को लेकर एसआइटी का गठन किया जाये. इसकी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो. दोषियों पर अविलंब ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. इसके पीछे के कारणों का भी यथाशीघ्र उद्वेदन पुलिस प्रशासन करे. इसके साथ ही उस क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित की जाये.
मुख्यमंत्री से त्वरित न्याय व कठोर कार्रवाई की मांग
रांची अग्रवाल सभा एवं मारवाड़ी सहायक समिति ने सिमडेगा जिले में 14 मई को स्व शेडू अग्रवाल की पुत्री आशा गोयल की अत्यंत निर्मम हत्या की घोर निंदा की है. अग्रवाल सभा रांची के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल व सचिव अनिल अग्रवाल मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने संयुक्त रूप से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र प्रेषित कर कहा है कि अग्रवाल सभा व मारवाड़ी समाज इस दुखद एवं अमानवीय घटना की घोर निंदा करता है. यह न केवल एक जघन्य अपराध है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सामाजिक न्याय व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस मामले की शीघ्र उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच करायी जाये. सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये. मृतका के परिवार को उचित आर्थिक एवं कानूनी सहायता दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है