बानो. बानो व पबुड़ा पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी, मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक, पबुड़ा मुखिया आलोक बारला, पशुपालन पदाधिकारी दुलमू बुढ़उली, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, कोषाध्यक्ष जगदीश बागे, कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक अंसारी, पंचायत अध्यक्ष शहनवाज अंसारी, बीपीओ चारू प्रसाद उपस्थित थे. जिप सदस्य ने कहा कि सरकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाना है. इसके लिए सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ग्रामीण योजनाओं का जानकारी लेकर शिविर से लाभ प्राप्त करें. बीडीओ ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाना है. कहा कि शिविर में समस्याओं का तत्काल निबटारा किया जा रहा है. शिविर में जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, पेंशन योजनाओं की स्वीकृति आदि के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं. मौके पर विभिन्न योजनाओं के कुल 353 आवेदन ग्रामीणों द्वारा जमा किये गये. स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 105 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. मौके पर कई बच्चों की मुंहजुठी करायी गयी. इस अवसर पर पंचायत सचिव रंजीत महतो, अनमोल लुगून, नीतीश झा, त्रिवेणी प्रसाद, केदार नाग, सुपरवाइजर मेरी तोपनो, नैना, मोहम्मद नौशाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी