16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी: डीसी

इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण कर दिये दिशा-निर्देश

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण कर इवीएम व वीवीपैट मशीनों के रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति की बारीकी से जायजा लिया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी मशीनों को निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षित रखा जाये तथा नियमित अंतराल पर सुरक्षा जांच अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये. उन्होंने वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्रों, सुरक्षा गार्डों की तैनाती तथा प्रवेश व निकासी रजिस्टर की जांच की. उपायुक्त ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कैमरों की कार्यशीलता, रिकॉर्डिंग व्यवस्था व निगरानी प्रणाली की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी उपकरण सही अवस्था में रहें और किसी तकनीकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाये. उपायुक्त ने इवीएम वेयर हाउस में तैनात सुरक्षाबलों की लॉग बुक और ड्यूटी चार्ट की भी समीक्षा की. उन्होंने सशस्त्र सुरक्षा बलों को अपने दायित्वों के प्रति सतर्क, संवेदनशील और सक्रिय रहने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन व्यवस्था में पारदर्शिता और सुरक्षा सर्वोपरि है, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

बस स्टैंड व सदर अस्पताल का किया निरीक्षण: उपायुक्त कंचन सिंह ने मंगलवार की देर रात बस स्टैंड और सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने दोनों स्थानों पर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बस स्टैंड में उन्होंने साफ-सफाई, दुकान संचालन और समग्र व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण में यह पाया गया कि कई दुकानदार द्वारा लंबे समय से किराया जमा नहीं किया जा रहा है. इस पर उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि संबंधित दुकानदार को तीन बार नोटिस जारी किया जाये और निर्धारित अवधि के बाद भी किराया जमा न होने पर दुकान को खाली करा कर किसी योग्य व्यक्ति को आवंटित किया जाये. उपायुक्त ने नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ठंड से बचाव के लिए की गयी अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद उपायुक्त ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर आपातकालीन कक्ष समेत विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों के इलाज व सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से सीधे संवाद कर प्राप्त चिकित्सीय सेवाओं, दवाइयों और अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. मौके पर अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, सिविल सर्जन डॉ सुंदर मोहन सामाद, नजारत उप समाहर्ता सह बीडीओ समीर रेनियर खलखो, नगर परिषद प्रशासक अरविंद तिर्की आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel