सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण कर इवीएम व वीवीपैट मशीनों के रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति की बारीकी से जायजा लिया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी मशीनों को निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षित रखा जाये तथा नियमित अंतराल पर सुरक्षा जांच अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये. उन्होंने वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्रों, सुरक्षा गार्डों की तैनाती तथा प्रवेश व निकासी रजिस्टर की जांच की. उपायुक्त ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कैमरों की कार्यशीलता, रिकॉर्डिंग व्यवस्था व निगरानी प्रणाली की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी उपकरण सही अवस्था में रहें और किसी तकनीकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाये. उपायुक्त ने इवीएम वेयर हाउस में तैनात सुरक्षाबलों की लॉग बुक और ड्यूटी चार्ट की भी समीक्षा की. उन्होंने सशस्त्र सुरक्षा बलों को अपने दायित्वों के प्रति सतर्क, संवेदनशील और सक्रिय रहने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन व्यवस्था में पारदर्शिता और सुरक्षा सर्वोपरि है, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

