सिमडेगा. सिमडेगा जिले की महिलाएं अब आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रही हैं. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ की रहने वाली अनिता देवी गाय पालन कर हर माह 45 से 50 हजार रुपये तक कमा रही हैं. उनकी सफलता क्षेत्र की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गयी है. अनिता देवी ने जेएसएलपीएस के माध्यम से आत्मनिर्भरता की राह पकड़ी. पहले उन्होंने मां शक्ति समूह से जुड़ कर नियमित बैठकों में भाग लिया और जरूरत पड़ने पर ऋण भी प्राप्त किया. वर्ष 2018 में अनिता देवी ने रांची के धुर्वा में गाय पालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया. इसके बाद उन्होंने 20 हजार रुपये ऋण लेकर पहली गाय खरीदी. एसवीइपी योजना से 75 हजार रुपये मिले, जिससे तीन और गायें लीं. फिर बैंक लिंकेज से दो लाख रुपये का ऋण लेकर चार और गायें खरीदीं. आज उनके पास कुल 10 गायें और पांच बछड़े हैं, जिनमें से छह गायें प्रतिदिन दूध देती हैं. वह रोजाना 50 से 60 लीटर दूध बेचती हैं, जिससे उन्हें प्रति माह 45 से 50 हजार रुपये तक की आय हो जाती है. अनिता देवी बताती हैं कि अब उन्हें महाजनों से ऊंचे ब्याज पर कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाया, बेटियों की शादी अच्छे घरों में की और बेटों को भी आत्मनिर्भर बनाया. वह कहती हैं कि यह सब जेएसएलपीएस टीम के मार्गदर्शन और समूह के सहयोग से ही संभव हुआ है. आज गर्व से कह सकती हूं कि समूह से जुड़ कर मेरे जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

