सिमडेगा. अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र ने जिला मुख्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जिले के सुदूरवर्ती व ग्रामीण क्षेत्रों से आये बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं अपर समाहर्ता के समक्ष रखीं. जनता दरबार के दौरान अपर समाहर्ता ने एक-एक कर सभी की समस्याओं को सुन संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में भूमि विवाद, नलकूप एवं चापाकल की मरम्मत, बिजली जुर्माना माफी, पारिवारिक लाभ योजना का लाभ दिलाने, चौकीदार के रिक्त पद हेतु द्वितीय मेधा सूची जारी करने. कृषि ऋण उपलब्ध कराने, टाना भगत विकास प्राधिकार के अंतर्गत जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक आयोजित कराने, टाना भगत की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति, प्रवासी मजदूर की मौत के बाद सहायता राशि दिलाने, रैयती भूमि पर बीएसएनएल टावर स्थापना, जिला निबंधन कार्यालय द्वारा जमीन का निबंधन नहीं करने, लैंपस से राशि निकासी, पति द्वारा धोखाधड़ी से विवाह एवं मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना करने, आवास योजना, बीमारी के तहत इलाज हेतु चिकित्सा सहायता, रैयती भूमि पर अवैध कब्जा को मुक्त कराने समेत कई अन्य मामलों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.
नये बैच में नामांकन शुरू
सिमडेगा. बीरू कांप्लेक्स स्थित श्री गुरुकुल कैरियर इंस्टीट्यूट में एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए नये बैच में नामांकन जारी है. संस्थान के निदेशक प्रीतम कुमार ने कहा कि यह बैच 22 दिसंबर से शुरू की जायेगी. नामांकन के लिए कार्यालय के संपर्क नंबर 9570048514 में संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

