8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिस्टर सुषमा तिग्गा ने प्रभु की भक्ति व सेवा की भावना को जीवंत किया : फादर

सिस्टर सुषमा तिग्गा ने प्रभु की भक्ति व सेवा की भावना को जीवंत किया : फादर

कोलेबिरा. प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत अन्ना बालिका उवि में प्रधानाचार्या सिस्टर सुषमा तिग्गा के धर्मबहन जीवन के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह मनाया गया. मौके पर विशेष मिस्सा पूजा की गयी, जिसमें लचरागढ़ पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर डीन राजेश केरकेट्टा ने मिस्सा बलिदान चढ़ाया. मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराने में फादर क्लेमेंट, फादर एरिक जोसेफ कुल्लू, फादर बेंजामिन, फादर कल्याण ने सहयोग किया. मौके पर फादर राजेश केरकेट्टा ने कहा कि किसी सिस्टर के धर्म जीवन के 25 वर्ष पूरा करना गौरवपूर्ण अवसर होता है. सिस्टर सुषमा तिग्गा ने अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए प्रभु की भक्ति और सेवा की भावना को जीवंत किया है. वे समाज व कलीसिया समुदाय में प्रेम, त्याग और समर्पण की प्रति मूर्ति बन कर लोगों में प्रभु के प्रति प्रेम की भावना जागृत करती रही हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. संत अन्ना बालिका उवि की छात्राओं ने मंगलाचरण और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की. संत अन्ना बालिका मध्य विद्यालय और संत डोमिनिक इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी गीत और नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग भरे. मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से आये सिस्टर, परिवारजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित थीं. सभी ने सिस्टर सुषमा तिग्गा को माला पहना और उपहार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में गुमला प्रांतीय सुपीरियर डीएसए सिस्टर अनिमा डांग, सिस्टर जीवंती, सिस्टर प्रभा, सिस्टर कथरीना, सिस्टर मिरयाना, सिस्टर सोकिया, सिस्टर रेश्मा, सिस्टर सुमन, सिस्टर इभा, सिस्टर बसंती टोप्पो, सिस्टर अंजु कुजूर, सिस्टर फलिस्ता, सिस्टर सुसाना, सिस्टर प्रिसिल्ला, सिस्टर अलबिना, सिस्टर अंजलीना, क्लेमेंट टेटे, अलबिनस लुगुन समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सिस्टर अंजलीना मिंज, सिस्टर प्रतिमा तिर्की, शशि प्रभा तोपनो, सत्य सपना खाखा, अर्चना मधु बागे, रोशन हस्सा, प्रवीन खलखो, प्रमोद केरकेट्टा, अनुपमा केरकेट्टा, फरिश्ता केरकेट्टा, कृष्णा साहू, सिस्टर शशि किरण तिर्की, सिस्टर अनिता केरकेट्टा, फबियन लुगून और प्रभा तोपनो की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel