21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एड्स के प्रति जागरूकता जरूरी

मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मना विश्व एड्स दिवस

बानो. मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सोमवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी. कार्यक्रम में संस्थान की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. छात्राओं ने एड्स आधारित नाटक प्रस्तुत किये, जिसमें एचआइवी एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने, सुरक्षित जीवनशैली अपनाने पर विशेष जोर दिया गया. एएनएम व जीएनएम की छात्राओं ने पोस्टर व प्रदर्शनी के माध्यम से भी उपस्थित लोगों को जागरूक किया. छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में संस्थान के कोर्डिनेटर रविकांत मिश्रा ने कहा कि दुनिया भर में हर साल एचआइवी और एड्स के लाखों नये मामले सामने आते हैं. दुनिया भर में लगभग चार करोड़ से अधिक लोग एचआइवी के साथ जी रहे हैं. जबकि 6.30 लाख लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है. इससे बचाव के लिए समाज में जागरूकता की विशेष आवश्यकता है. संस्थान की प्राचार्या एरेन बेक ने कहा कि एड्स से लड़ाई केवल चिकित्सा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की जागरूकता, सहयोग और नेतृत्व के बिना इस अभियान को सफलता नहीं मिल सकती. कार्यक्रम के अंत में एचआइवी एड्स की रोकथाम, जांच व उपचार संबंधी जानकारी दी गयी. व्याख्याता कविता ने कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता जरूरी है. मौके पर सचिव निभा मिश्रा, अंकिता मिश्रा, प्राचार्या निशि डुंगडुंग, ट्यूटर अल्बिना टोपनो, कविता कुमारी, रिचा हेंब्रम, अमृता लवली, वंदना धनवार, आइवी सुप्रभा, खुशबू कुमारी, सरिता कैथा, लीलावती साहू, माटिल्डा, प्रिया आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel