सिमडेगा. नगर निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलने के विरोध में पिछड़ा जाति नगर निकाय संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मशाल जुलूस निकाला गया. साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. मशाल जुलूस प्रिंस चौक से शुरू हुआ, जहां बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग व महिलाएं मशाल लेकर जुटे. जुलूस में शामिल लोग मुख्य मार्ग से होते हुए नीचे बाजार तक गये. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, झारखंड सरकार होश में आओ, ओबीसी को आरक्षण देना होगा आदि नारे लगा रहे थे. जुलूस महावीर चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी, जहां मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष रामजी यादव ने कहा कि सिमडेगा नगर निकाय के 20 वार्डों में ओबीसी की आबादी 41 प्रतिशत से अधिक है. इसके बावजूद आरक्षण नहीं देकर सरकार महत्वपूर्ण वर्ग के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने का निर्देश होने के बावजूद सिमडेगा में पालन नहीं किया गया, जबकि गुमला, लोहरदगा समेत अन्य जिलों में आरक्षण दिया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांग नहीं मानी गयी, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा. मौके पर विष्णु महतो, संतू गुप्ता, रवि गुप्ता, दिलीप प्रसाद, विष्णु दयाल शर्मा, अनूप केसरी, रमेश महतो, सुबोध महतो, बजरंग प्रसाद, धनंजय केसरी, गौतम कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

