कुरडेग. प्रखंड की चाडरीमुंडा पंचायत में सेवा के अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, बीडीओ नैमन कुजूर, सीओ किरण डांग, विधायक प्रतिनिधि दीपक जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये. बीडीओ ने कहा सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कोई भी ग्रामीण योजनाओं से वंचित न हो. सरकार की योजना का लाभ उठा कर अपने जीवन मे बदलाव लायें. मौके पर ग्रामीणों ने अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धापेंशन, राशन कार्ड आदि के लिए आवेदन जमा किये. मौके पर मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र लाभुकों को तत्काल निर्गत किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल में मुफ्त दवा वितरण किया गया. अंचल कर्मियों द्वारा जमीन संबंधित मामलों को मौके पर ही सुलझाया गया. मौके पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बीपीओ ,कनीय अभियंता, पीएम आवास ब्लॉक कोडिनेटर, जीसेलपीएस के कर्मी, प्रज्ञा केंद्र कर्मी, बैंक बीसी, पशुपालन विभाग के कर्मी समेत सभी विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

