32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सिमडेगा में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरु, DC ने निर्धारित समय में मामलों के निबटारा का दिया निर्देश

झारखंड के सभी जिले में 12 अक्टूबर से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसी कड़ी में सिमडेगा डीसी ने इसकी शुरुआत करते हुए निर्धारित अवधि में मामलों के निबटारा का निर्देश अधिकारियों को दिया.

Jharkhand News: झारखंड की महत्वाकांक्षी ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत सिमडेगा में भी हुई. डीसी आर रॉनिटा ने सिमडेगा प्रखंड के टैंसेरा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. पहले दिन नौ पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन हुआ. इस मौके पर डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर 30 दिन एवं जिला स्तर पर 15 दिन की अवधि में मामलों का निबटारा करें.

सिमडेगा की सभी 94 पंचायतों में लगेंगे विशेष शिविर

डीसी आर रॉनिटा ने क्षेत्र के लाभुकों से कहा कि आपकी पंचायत में आयोजित विशेष शिविर का लाभ उठायें. सरकार आपके द्वार पर आपको लाभ देने पहुंची है. राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत हुई है. प्रथम चरण में 12 से 22 अक्टूबर एवं दूसरे चरण में एक से 14 नवंबर, 2022 तक सभी 94 पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा.

लाभुकों तक पहुंचेगी जन-कल्याणकारी योजनाएं

उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लाभुकों को मिलेगा. प्रखंड स्तर पर 30 दिन एवं जिला स्तर पर 15 दिन की अवधि में मामले का निष्पादन भी होगा. जिन समस्याओं का निराकरण ऑनलाइन व स्टॉल के माध्यम से होना है उसका त्वरित निराकरण मौके पर किया जाएगा. सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलायी जाती है. जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ ग्रामीण नहीं ले पाते हैं.  शिविर में विभिन्न विभाग के स्टॉलों में पोस्टर-पंप्लेट एवं उपस्थित विभाग के कर्मी द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में एनिमिया जांच और आयरन की गोली दी जा रही.

Also Read: Sarkari Naukri: झारखंड में 25 हजार शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति, यहां पढ़ें CM हेमंत की बड़ी घोषणाएं

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया

उपायुक्त ने टैंसेरा पंचायत के ग्रामीणों को बताया कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं को कक्षा 8वीं, 9वीं में 2500 रुपये, कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 5000 रुपये एवं 18-19 वर्ष की आयु की किशोरियों को 20 हजार रुपये का आर्थिक मदद मिलेगी. प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में दो से तीन गुना राशि में इजाफा हुआ है. प्री मैट्रिक में कक्षा एक से पांच में 1500 रुपये, कक्षा छह से आठ में 2500 रुपये एवं कक्षा नौ से 12 में 4500 रुपये छात्रवृत्ति मिलेंगे. वहीं, पोस्ट मैट्रिक में अधिकतम एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 25 लाख तक ऋण मिलेगा. 40 प्रतिशत अनुदान या अधिकतम पांच लाख का ऋण अनुदान में मिलेगा. 50 हजार तक ऋण के लिए किसी गांरटी की जरूरत नहीं होगी.

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर संगा, सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पूनम कच्छप, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक, सदर अंचलाधिकारी प्रताप मिंज, विधायक प्रतिनिधि  संतोष कुमार सिंह, मुखिया, वार्ड एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे.

रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें