जलडेगा. बांसजोर पहाड़टोली के जंगल में बीरमित्रापुर ओड़िशा की रहने वाली मीरा तिर्की नामक एक महिला को पुलिस ने घायल अवस्था में बरामद किया. घायल महिला को बीरमित्रापुर के एक अस्पताल में वार्ड सदस्य जोलेन कंडुलना व चौकीदार के सहयोग से भर्ती कराया गया. घायल महिला की स्थिति को देखते हुए राउरकेला अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला का गर्दन धारदार हथियार से काटी गयी है. जानकारी के अनुसार एक शादीशुदा व्यक्ति जो राजमिस्त्री का काम करता है, उसके साथ ओड़िशा बीरमित्रापुर की रहने वाली मीरा तिर्की दूसरी पत्नी के रूप में रह रही थी. अक्सर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होते रहता था, जिसे देख कर गांव में पंचायती बुलायी गयी थी. इधर, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. महिला का राजमिस्त्री पति फरार है. घटना के बाद जिप सदस्य सह कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सामरोम पॉल तोपनो ने अस्पताल जाकर घायल का हाल-चाल जाना. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जांचोपरांत घटना की सत्यता का पता चल पायेगा.
अलबर्ट एक्का स्टेडियम में लग रहा पशुओं का जमावड़ा
सिमडेगा. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में इन दिनों लावारिस पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. इससे स्टेडियम में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. स्टेडियम काफी संख्या में मवेशी प्रवेश कर जाते हैं. इससे विशेष रूप से मॉर्निंग वॉक करने वालों को परेशानी हो रही है. लावारिस पशु दिन से लेकर रात भर स्टेडियम में जमे रहते हैं. मानो स्टेडियम को अपना आशियाना बना रखा है. पशुओं के इस तरह स्टेडियम में पशुओं के रहने से स्टेडियम परिसर गंदा हो रहा है, जिससे वहां का वातावरण दूषित हो रहा है. मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि लावारिश पशुओं से अलबर्ट एक्का स्टेडियम को निजात दिलाया जाये, ताकि स्टेडियम में स्वच्छ वातावरण बना रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है