23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामरेखा धाम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

राजकीय रामरेखा महोत्सव. सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूजा चटर्जी व शालिनी दुबे के गीतों पर झूमे दर्शक

राजकीय रामरेखा महोत्सव. सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूजा चटर्जी व शालिनी दुबे के गीतों पर झूमे दर्शकसिमडेगा. जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रीरामरेखा धाम में बुधवार को आस्था व संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. राज्य सरकार की तरफ से पहली बार आयोजित राजकीय रामरेखा महोत्सव का शुभारंभ धाम परिसर में भव्य तरीके से किया गया. मौके पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और पूरा इलाका जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अखंड दास जी महाराज, विधायक भूषण बाड़ा, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, उपायुक्त कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी तथा डीडीसी दीपांकर चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत शॉल व मोमेंटो देकर किया गया.

सांस्कृतिक रंगों से सजा रामरेखा धाम

उद्घाटन के अवसर पर सरायकेला के छऊ नृत्य दल और स्थानीय नागपुरी कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. देर शाम इंडियन आइडल की गायिका शालिनी दुबे और पूजा चटर्जी के भक्ति व फिल्मी गीतों ने पूरे वातावरण को भक्ति रस में सराबोर कर दिया.

रामरेखा धाम आस्था व एकता का प्रतीक

विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि रामरेखा धाम को राजकीय महोत्सव का दर्जा देकर सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान किया है. यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को सशक्त करेगा, बल्कि झारखंड की सांस्कृतिक पहचान को भी नयी ऊंचाई देगा. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि यह दिन सिमडेगा के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा. उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय रोजगार व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

भगवान श्रीराम के आदर्शों को अनपायें

उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम के गुण समरसता और समानता पर आधारित समाज निर्माण के प्रतीक हैं. हमें उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की जरूरत है. इधर, एसपी एम अर्शी ने भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान और सबरी के प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह धाम वनवासियों व श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है.

कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी भक्तों की भीड़

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी. बताया जा रहा है कि एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लक्ष्मण कुंड में स्नान कर भगवान राम समेत अन्य देवी-देवताओं के दर्शन किये. पूरा रामरेखा पर्वत क्षेत्र श्रद्धालुओं से भरा रहा. रात में नगाड़ों की गूंज और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा इलाका राममय हो गया.

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

मेले में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की. बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गयी है. लक्ष्मण कुंड क्षेत्र में विशेष रूप से महिला पुलिस कर्मी मुस्तैद रहीं. मोबाइल पुलिस दल लगातार भ्रमणशील रहे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel