Advertisement
बिजली को लेकर बंद रहा जलडेगा
लोगों ने रोड जाम किया, बंद रही दुकानें जलडेगा : विद्युत, संचार सहित अन्य समस्या को लेकर मंगलवार को जलडेगा बंद रहा. समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीण सड़क पर उतर पड़े. रोड जाम किया. सभी दुकानें बंद रही. वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत लोग सुबह साढ़े छह बजे […]
लोगों ने रोड जाम किया, बंद रही दुकानें
जलडेगा : विद्युत, संचार सहित अन्य समस्या को लेकर मंगलवार को जलडेगा बंद रहा. समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीण सड़क पर उतर पड़े. रोड जाम किया. सभी दुकानें बंद रही. वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत लोग सुबह साढ़े छह बजे से ही लोग सड़क पर उतर आये थे. लोगों ने जलडेगा, पतिअंबा में रोड जाम कर दिया.
इससे सड़क की दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दुकानें सुबह से ही स्वत: बंद रही. अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे बीडीओ नागेंद्र तिवारी बंद समर्थकों से वार्ता के लिए पहुंचे. बीडीओ ने बंद समर्थकों से उपायुक्त एवं एसडीओ से दूरभाष पर बातचीत करायी. उपायुक्त के आश्वासन के बाद लगभग चार बजे बंद वापस लिया गया. बंद का नेतृत्व कर रहे लोगों का कहना था कि हमेशा यहां पर विद्युत समस्या बनी रहती है.
पिछले 15 दिनों से बिजली एवं संचार व्यवस्था ठप है. विद्युत विभाग एवं संचार विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के लापरवाही के कारण ही उक्त समस्या उत्पन्न हुई है. ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को बताया कि प्रखंड मुख्यालय में सिर्फ बैंक ऑफ इंडिया एवं ग्रामीण बैंक संचालित है.
सिर्फ दो बैंक होने के कारण काफी भीड़ होती है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बीडीओ से बातचीत के क्रम में उपायुक्त के निर्देश पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया, जो 26 मई को उपायुक्त से मिल कर समस्याओं को रखेंगे. जाम का नेतृत्व जितेंद्र अग्रवाल, मोतीलाल ओहदार,भोला साहू, बसंत साव, राकेश अग्रवाल, मो मुस्तफा, विनय कुमार साहू व दया साहू कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement